शुक्रवार, 2 जून 2023

98.50 प्रतिशत के साथ वैभव ने लहराया परचम




चूरू, 2 जून।
जिला मुख्यालय स्थित श्रीमती केशरदेवी सोती आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र वैभव शर्मा ने शुक्रवार को घोषित  हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केे दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचम फहराया है।

वैभव की सफलता से संपूर्ण विद्या भारती परिवार एवं उनके परिजनों, शुभचिंतकों में प्रसन्नता का माहौल है। वैभव के पिता सुनील शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंटवालिया में प्रधानाचार्य हैं तथा उनकी माता सुनीता शर्मा  गृहिणी है। वैभव के दादा सुरेश शर्मा सेवानिवृत्त लेखाधिकारी हैं। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता, बहन,  गुरुजनों के मार्गदर्शन तथा कड़ी मेहनत व नियमित अध्ययन को दिया है। वैभव  ने बताया कि उनका लक्ष्य नीट क्वालीफाई के साथ एक बेहतरीन डाॅक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करना है। वैभव ने परीक्षा के लिए किसी प्रकार की ट्यूशन नहीं ली, घर पर रहकर ही अध्यापकों की गाइडेंस में पढाई की। गौरतलब है कि वैभव शर्मा ने विद्या मंदिर के समस्त स्कूलों में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं।


Share This