ग्रामीणों ने विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का आभार जताया
नवलगढ़। जाखल ग्राम में आज 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य चालू हुआ सरपंच मनोज मूंड ने बताया की विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने अपने गांव के विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी है। आज हमारे गांव जाखल में एक और नई सड़क का निर्माण कार्य चालू हुआ है जो की 2 करोड़ रुपए की लागत से 7.5 किलोमीटर की दूरी तक बनेगी यह सड़क राजकीय गोरा देवी जोधराज सोंथलिया अस्पताल से बल्लू मूंड की ढाणी होते हुए चुन्नी लाल मुंड के घर तक एवं नारायणराम मूंड की ढाणी से कांकड़ तक बनेगी।इस दौरान गांव के वरिष्ठजनों ने मिठाइयां बांट कर खुशी मनाई और जनप्रिय विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सरपंच मनोज मूंड,अम्मीलाल,महेंद्र सिंह शेखावत,रघुवीर खेदड़,प्रहलाद,महेंद्र खेदड़,विकास स्वामी,कमलेश मूंड,नरेश खेदड़,मंगलचंद खेदड़,सुल्तान खेदड़,सांवरमल मूंड,रामकुमार,रामलाल महीच,नेमीचंद खेदड़,रामेश्वर खेदड,महावीर खेदड़,श्रवण शेखावत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।