शनिवार, 6 जुलाई 2024

डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।



बलंवतपुरा ।
डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलंवतपुरा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई गई।

सीसीए प्रभारी स्वाती कुमावत ने बताया कि छात्राओं को चार समूहों में विभक्त कर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

प्राचार्या इंदु सोनी ने बताया कि रंगोली लोक कला का एक रुप है जिससे यह माना जाता है कि यह घर और परिवार में सौभाग्य,समृद्वि लाती है और मेहमानों का स्वागत करती है । इस अवसर पर प्रिया सैनी, गायत्री ,षिखा ,प्रियंका,सनिता व अन्य स्टाफ मौजूद थे।


Share This