सीकर : कई मरीज अपने कार्यक्षेत्र की व्यस्तता के चलते सप्ताह के दिनों में डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पाते और अपनी समस्याओं को नजरअंदाज करते रहते हैं। बसन्त विहार स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल ने उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए यह अनूठा कदम उठाया है।
टीबड़ा हॉस्पिटल ने कामकाजी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ईवनिंग ओपीडी सेवा शुरू की है। अब ऑर्थोपेडिक (हड्डी और जोड़ों) से जुड़ी समस्याओं के लिए मरीजों को शनिवार या रविवार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब मरीज हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 5:00 बजे से रात 8:00 तक भी बिना किसी देरी के अपने ऑर्थोपेडिक समस्याओं का इलाज करा सकते हैं।
डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि कामकाजी लोग अक्सर सप्ताह के दिनों में अपनी व्यस्तता के कारण चिकित्सक से परामर्श का समय नहीं निकाल पाते, जिससे उनकी समस्याएं गंभीर हो सकती हैं। इस समस्या को हल करने के लिए हमने यह पहल की है, ताकि मरीज बिना किसी देरी के इलाज प्राप्त कर सकें।"
यह सेवा सीकर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम है। टीबड़ा हॉस्पिटल ने अपने अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ टीम के साथ मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने की प्रतिबद्धता जताई है।
टीबड़ा हॉस्पिटल में अब आयुष्मान योजना के अलावा RGHS, ECHS व सभी प्राइवेट इंस्योरेन्स लाभार्थी अपना कैशलेस ईलाज़ करवा सकते हैं।