Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा की 247 छात्राओं को मिलेगा सम्मानित गार्गी पुरस्कार



बलवन्तपुरा -सरस्वती स्कुल बलवन्तपुरा की कक्षा 10 की 89 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार व कक्षा 12 की 158 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

 संस्था निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि विभागीय सूचना के अनुसार गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन राशि हेतु आॅनलाइन फाॅर्म 31 दिसम्बर तक भरे जा रहे हैं यह पुरस्कार कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने पर दिया जाता है। जिसमें कक्षा 10 की छात्राओं को दो वर्ष में 3-3 हजार रूपये की राशि  व प्रमाण पत्र तथा कक्षा 12 की छात्राओं को 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। सरस्वती स्कूल की 247 छात्राओं को यह पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसमें केवल इस वर्ष विद्यालय की इन छात्राओं को कुल दस लाख सतावन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने सभी छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने बताया कि यह पुरस्कार कक्षा 10 की छात्राओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययन पर तथा कक्षा 12 की छात्राओं को स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत छात्राओं को प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की कक्षा 10 व 12 में अध्ययनरत छात्राओं में से 87 प्रतिशत से अधिक छात्राओं को गार्गी पुरस्कार मिलेगा। अधिशासी अधिकारी कीर्तिमान गोदारा ने इस सफलता का श्रेय छात्राओं की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन व विद्यालय के अनुशासित वातावरण को दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन कर एक नया इतिहास रचते हुए विद्यार्थियों के सपनों को पुरा कर रहा है।


#सरस्वतीस्कूल #बलवन्तपुरा #गार्गीपुरस्कार #महिला_सशक्तिकरण #शिक्षा_का_महत्व #छात्राओं_का_सम्मान #भारत #शक्ति #सम्मान #प्रेरणा

#SaraswatiSchool #Balvantpura #GargiAward #WomenEmpowerment #ImportanceOfEducation #StudentRecognition #India #Strength #Honor #Inspiration