नवलगढ़ - पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अपनी विकासविरोधी सोच का परिचय देते हुए सीकर संभाग को निरस्त करने का दुस्साहस किया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से शेखावाटी क्षेत्र के जवानों, किसानों और अन्य वर्गों में भारी आक्रोश है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने आमजन की आवाज को सुनते हुए सीकर संभाग का गठन किया था, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिली थी। डॉ. शर्मा ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस कदम से सरकार ने न केवल शेखावाटी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि जनकल्याणकारी निर्णयों को भी पीछे धकेल दिया है।
शेखावाटी के लोगों का मानना है कि इस फैसले से क्षेत्र का विकास रुक जाएगा और उनकी आवाज को अनसुना किया गया है।
डॉ. शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ अपनी राजनीतिक स्वार्थों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, जो आमजन के हित में नहीं है।