सीकर। जिला कलेक्टर सीकर, मुकुल शर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर 2024 और 1 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले खाटूश्यामजी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इस मेले में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में दर्शनार्थी पहुंचेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
जिला कलेक्टर शर्मा ने मेले के दौरान कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से, वृद्धजनों और दिव्यांगों के लिए दर्शन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। बैरिकेटिंग की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी और पुलिस सुरक्षा के तहत यात्रियों के आवागमन को सुव्यवस्थित किया जाएगा। इसके अलावा, मण्ढा-खाटू और चौमूं-पुरोहितान मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
साथ ही, कलेक्टर ने मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से करने, अस्थायी शौचालयों की सफाई की व्यवस्था करने और कचरा निस्तारण की जिम्मेदारी मंदिर कमेटी को सौंपने का निर्देश दिया है। मेला अवधि के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे और एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक परिवहन के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने, ई-रिक्शा की उचित पार्किंग और रूट निर्धारण करने, और पार्किंग स्थलों पर नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। मेला स्थल पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उप जिला अस्पताल में पर्याप्त संसाधन रखे जाएंगे और चिकित्सा विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
आगजनी से बचाव के लिए मेला स्थल पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था और सभी दुकानदारों से भी अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, खाटूश्यामजी क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी और भिक्षावृति तथा मानव तस्करी को रोकने के लिए बाल अधिकारिता विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा।
इन सभी व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए मेला मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है और नियंत्रण कक्ष की निगरानी में सभी कार्यों की समयबद्ध तरीके से पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।