चूरू जिले की थाना साईबर क्राईम की बडी कार्रवाई
आबकारी विभाग में 8.50 करोड के साईबर फ्रॉड का खुलासा : 04.50 करोड रूपये करवाये रिकवर
आबकारी विभाग के बाबू सहित 04 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
चूरू । जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने करीब 2 महीने पहले आबकारी विभाग में 8.50 करोड रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा कर विभाग के एक बाबू सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही टीम ने फ्रॉड की गई रकम में से 4.50 करोड रुपए रिकवर करवाने में सफलता हासिल की है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 01 अक्टूबर आबकारी निरीक्षक वृत राजगढ़ विधाधर ने पुलिस थाना साहवा पर एक रिपोर्ट दी थी की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आबकारी विभाग के सॉफटवेयर में अनाधिकृत रूप से लॉगिन कर अनुज्ञाधारी के वॉलेट में धरोहर राशि एडजस्टमेंट कर करीब 8.50 करोड रूपये की राजस्व हानि पहुचाई है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ साईबर थाना चूरू सुभाष चंद्र को सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व सतपाल सिंह व सीओ सुनील झाझडिया के निकटतम सुपरविजन एवं एसएचओ सुभाष चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा करीब 04 करोड आईपी का विष्लेषण कर आबकारी विभाग के वरिष्ठ सहायक अजय कुमार जाट पुत्र रतन सिंह (32) निवासी खेमाणा थाना राजगढ, विकास यादव पुत्र रामस्वरूप (33) निवासी रामपुरा बेरी थाना हमीरवास, राजकुमार जाट पुत्र माईधन (35) निवासी बिरमी खालसा थाना सिद्धमुख एवं नरेन्द्र सिह पुत्र सवाई सिह राजपुत (31) निवासी नौसरिया थाना रतनगढ जिला चूरू को बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपियों से अनुसंधान जारी है ।
घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एसएचओ साईबर थाना सुभाष चंद्र, कांस्टेबल हरीश चंद्र, महेन्द्र कुमार, कैलाश चंद्र एवं महिला कांस्टेबल सुशीला व बिमला सहित एसपी ऑफिस की साईबर सैल शामिल थी।