Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नव वर्ष की पूर्व संध्या हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश मंदिर पर होगा दूध महोत्सव का आयोजन




नवलगढ़ (राजस्थान): हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से युवा विकास मंच द्वारा  दूध महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नवलगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए एक खास अवसर है, जहां सभी मिलकर वर्ष 2024 को अलविदा कहेंगे और वर्ष 2025 का स्वागत करेंगे।


इस विशेष अवसर पर, सभी लोग भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और नवलगढ़ क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे। 

यह परम्परा जब डॉ राजकुमार शर्मा पहली बार राजस्थान विष्वविधालय के अध्यक्ष बने थे उससे पहले से ही चल रही है युवा विकास मंच के अध्यक्ष अरुण चाहर व् कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन सबल ने बताया की 2 कार्यक्रम एक तो रक्तदान शिविर दूसरा दूध महोत्सव डॉ राजकुमार शर्मा की अच्छी व् बड़ी सोच का परिणाम है  ये कार्यकर्म लगभग पुरे राजस्थान में उनकी टीम के द्वारा किये जाते है 


ये दूध महोतसव नवलगढ़ कस्बे  के साथ साथ विधानसभा में कई जगह मनाया जाता है 


यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक पर्व है, बल्कि यह नवलगढ़ के लोगों को एकजुट करने और क्षेत्र की खुशहाली की कामना करने का एक सशक्त माध्यम भी है। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और मिलकर  नववर्ष की बधाईयां देंगे  भगवान से खुशहाली की कामना करेंगे 





#दूधमहोत्सव #नववर्ष #नवलगढ़ #गणेशआशीर्वाद #राजस्थान #नववर्षस्वागत #खुशहाली #समृद्धि #सांस्कृतिकपर्व #नवलगढ़कीखुशहाली #राजकुमारशर्मा #राजपालशर्मा

#MilkFestival #NewYearCelebration #Nawalgarh #GaneshBlessings #Rajasthan #Welcome2025 #Prosperity #CulturalFestival #NawalgarhProsperity #RajkumarSharma #RajpalSharma #NewYearEve #CommunityUnity #BlessingsForAll #HappyNewYear2025 #MilestoneEvent