बिड़ला ऑडिटोरियम में ऋषिकुल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।
इस वर्ष इसकी थीम रही कर्मण्येवाधिकारस्ते ।
नन्हें बच्चों ने बॉलीवुड, रेट्रो, भूतनाथ, कठपुतली, साउथ इंडिया की थीम पर नृत्य प्रस्तुत किए।
कर्मण्येवाधिकारस्ते की थीम पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें कर्म की प्राथमिकता दर्शाई गई। हर व्यक्ति चाहे वह माता पिता हों, विद्यार्थी हो, सैनिक हो, राजनीतिज्ञ हो जिस भी कार्य को वह कर रहा है उसे पूरी लगन और ईमानदारी से करे । यही गीता में भगवान कृष्ण ने भी बताया है।
सभी अभिभावकों अतिथियों ने वार्षिकोत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महाराज बालमुकुंदाचार्य जी रहे , विशिष्ट अतिथि शासन सचिव युवा मामले एवं चेयरमैन राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल डॉ नीरज के पवन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा राजयमंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने की।
इस अवसर पर सत्र 2023 - 24 मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकुल विजय स्कूल के सीबीएसई 12 वीं कक्षा के 2024 के प्रथम बैच से लगभग 20 विद्यार्थियों का चयन भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी रुड़की, मद्रास, गुवाहाटी, मंडी,खड़गपुर आईआईआईटी कोटा, एनआईटी जयपुर, एम्स जोधपुर में हुआ है इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महाराज बालमुकुंदाचार्य ने विद्यार्थियों के प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और विद्यालय द्वारा रखी गई थीम की भी सराहना की। डॉ राजकुमार शर्मा ने वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी। डॉ पवन ने खेल के क्षेत्र में विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।