मुख्यमंत्री के क़ाफ़िले में रांग साइड से तेजी से आती हुई गाड़ी के कारण घटित दुर्घटना
दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच होगी, DCP ईस्ट को सौंपी जाँच की ज़िम्मेदारी
जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के क़ाफ़िले में
काफिले के सामने wrong side से तेजी से आती हुई गाड़ी के कारण घटित दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच का निर्णय लिया गया है।
पुलिस महानिदेशक प(डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस घटना की जाँच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है।इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बाल बाल बची थी।
डीजीपी साहू ने इस दुर्घटना में पुलिस एएसआई सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। वहीं दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।