Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"डी.पी.एस. में 'उड़ान' कार्यक्रम का शानदार रंगारंग आयोजन" "A wonderful and colourful event of 'Udaan' programme was organized in DPS"



डूण्डलोद  । डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हें-मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम उड़ान का आज भव्य आयोजन हुआ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता डूण्डलोद शिक्षण संस्थान के निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ ने की तथा विद्यालय सचिव बी. एल. रणवॉ मुख्य अतिथि थे। 

कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भजन गायन, सामूहिक नृत्य, कविता, यातायात सुरक्षा तथा सी. पी. आर. पर प्रेरणादायी लघुनाटिका, योगा आदि प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत दी। 

इस अवसर पर प्राचार्य जी. प्रकाश ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नन्हें-मुन्ने बच्चों का पहला कदम है जिससे ये बच्चे संगीत, नृत्य, भाषण, कविता-पाठ, अभिनय आदि कौशल में पारंगत होंगे 

विद्यालय सचिव बी. एल. रणवॉ ने सभी प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों, अध्यापिकाओं तथा प्रभारी मनजीत कौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब इन गुरूमाताओं का ही अद्भूत कमाल है, जो इन छोटे-छोटे बच्चों मंे शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की कलाओं का बीजारोपण कर रही हैं। डी.पी.एस परीवार का एक ही लक्ष्य है सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापिका पूजा गिल तथा नेक परवीन ने किया। 

कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य धनंजय लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता तथा समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।