Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया के जन्मदिन पर गोविंदराम बासोतिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कम्बल और च्यवनप्राश का होगा वितरण


नवलगढ़: भगवान कृष्ण के परम भक्त और उद्योगपति-समाजसेवी गोविंदराम बासोतिया की धर्मपत्नी स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया के जन्मदिन (7 जनवरी ) के अवसर पर गोविंदराम बासोतिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कम्बल और च्यवनप्राश का वितरण किया जाएगा।


स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया के निधन के बाद से यह वितरण प्रक्रिया निरंतर जारी है, और उनके द्वारा किए गए अद्वितीय कार्यों से समाज में उनकी एक अमिट छाप बन चुकी है। इस साल भी उनके जन्मदिन के अवसर पर नवलगढ़ में इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई स्थानीय लोग और समाजसेवी शामिल होंगे।


स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया के पुत्र और विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार बासोतिया ने बताया कि गोविंदराम बासोतिया चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कई सामाजिक कार्य हो रहे हैं और यह ट्रस्ट समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए भी एक मजबूत कदम साबित हो रहा है। ट्रस्ट के सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लेकर न केवल पुष्पा देवी की यादों को संजोएंगे, बल्कि उनकी प्रेरणा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित होंगे। 


आपको बता दे की इसी दिन यानि 7 जनवरी को सीकर में गोपीनाथ गौशाला में गौमाता के लिए 1 लाख  रूपये का चेक दिया जायेगा और चूरू में कम्बल वितरण व् झुंझुनू में स्वेटर , मोज़े व् शूज़ का वितरण भी किया जायेगा 


इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो इस नेक कार्य में अपना योगदान देंगे। यह कार्यक्रम समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया की समाजसेवा की अद्भुत मिसाल को जीवित रखेगा।