विराटनगर -पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा पावटा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाए जाने पर विराटनगर तहसील के लोगों ने उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर जगदीश मीणा को माल, साफा और श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बैंक मैनेजर सत्यनारायण मीणा, मनोज वर्मा, कृष्ण भगोलीय, राम अवतार स्वामी, जगन यादव, हरिराम खारवाल, रोहिताश बंजारा, मक्खन आर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी ने प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश मीणा को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन पुष्कर शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार भूषण जगदीश सेन ने किया।