जैसलमेर जिले में थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
इनोवा गाड़ी में लाल-नीली बत्ती लगा पुलिस को दिखाने लगा सचिवालय में आरएएस अधिकारी होने का रौब
जैसलमेर । जैसलमेर जिले की कोतवाली पुलिस ने रात को गश्त के दौरान सोनार किले के पास पार्किंग में खड़ी एक लाल नीली बत्ती लगी इनोवा कार में सवार फर्जी आरएएस अधिकारी हरजीत सिंह पुत्र करतार सिंह (32) निवासी बोराज रोड फाय सागर थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है। जिसे रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए एएसपी कैलाश दान जुगतावत व सीओ रूप सिंह ईन्दा के सुपरविजन में मंगलवार की रात में एसएचओ सवाई सिंह मय जाब्ता द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी दौरान जैसलमेर किले के पास पार्किंग में एक सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी खड़ी दिखाई दी, जिसके उपर लाल-नीली एलईडी लाईट बार लगी हुई थी व आगे-पीछे लाल रेडियम से स्टेट मोटर विभाग, राजस्थान सरकार लिखा हुआ था।
एसपी चौधरी ने बताया कि गाड़ी के अन्दर बैठे व्यक्ति हरजीत सिंह पूछताछ की तो उसने अपनी जेब से एक परिचय पत्र निकाल खुद को सचिवालय में आरएएस अधिकारी होना बताया। फर्जी प्रतीत होने पर पद, पदस्थापन तथा वाहन के सम्बन्ध में पूछने पर आरएएस अधिकारी होने का रौब दिखाने लगा।
पुलिस ने तस्सली पूर्वंक आईडी कार्ड व वाहन पर लगी एलईडी लाईट के सम्बन्ध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो फर्जी आरएएस हरजीत सिंह ने बताया कि टोल टैक्स बचाने एवं पर्यटक स्थलों व होटलों पर वीआईपी सुविधा प्राप्त करने के लिये उसने अपनी गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती लगाई है। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनोवा गाड़ी व फर्जी परिचय पत्र जब्त कर लिए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया, जिसमे आरोपी से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।