Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गहलोत तीन बार के सीएम, सब समझते है लेकिन भ्रम फैलाकर करनी है राजनीतिः- मदन राठौड़ Gehlot understands everything but wants to do politics by spreading confusion



बांसवाडा-डूंगरपुर में कांग्रेस धरातल खोजने का कर रही है प्रयास, जमानत तक नहीं बचा पा रहे उनके प्रत्याशीः- मदन राठौड़ 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हर वर्ग, हर समुदाय के लिए हर क्षेत्र में किए जनहितैषी कार्यः- मदन राठौड़ 

......................................................................

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पुर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की किसी भी जनहितेषी योजना को बंद नहीं किया लेकिन अगर कांग्रेस ने केवल वाहवाही लूटने के लिए योजना बनाई तो उसकी समीक्षा तो होना लाजमी है। 

गहलोत सरकार ने 5 साल तक ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को अटकाए रखा लेकिन भाजपा सरकार ने आने के बाद सबसे पहले ईआरसीपी परियोजना पर कार्य किया और एमओयू के बाद टेंडर प्रक्रिया तक शुरू करने का ऐतिहासिक कार्य किया। 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस बांसवाडा में आंदोलन कर रही है, वो वहां पर पीट रहे है। बांसवाडा, डूंगरपुर और चौरासी में कांग्रेसी अपनी जमानत तक बचा नहीं पाए। हाल ही चुनावों में जनता ने उनको हकीकत बता दी थी, इस क्षेत्र में उनका धरातल ही नहीं है। कांग्रेसी आंदोलन कर अपना धरातल खोज रहे है, उनको प्रयास करना चाहिए। राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा में कार्य थोपे नहीं जाते, यहां समीक्षा के बाद कार्य दिया जाता है। भाजपा संगठन पर्व में निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जा रही है


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत तीन बार के मुख्यमंत्री रहे है, वे सब समझते है और सब दिखाई दे रहा है लेकिन उन्हें केवल भ्रम फैलाना है और राजनीति करनी है। इसलिए भाजपा सरकार की ओर से एक साल में किए गए जनहितैषी कार्य कांग्रेसी नेताओं को नजर नहीं आ रहे है। 

कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाया है, कभी संविधान के नाम पर तो कभी ईवीएम के नाम पर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ईआरसीपी पर कार्य करने के साथ पेट्रोल-डीजल के भाव घटाए, किसानों को सम्मान निधि देने का कार्य किया, एमएसपी बढाने का कार्य किया, सड़कों के क्षेत्र में कार्य किया, बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया, 1 लाख सरकारी नौकरी का भर्ती कैलेंडर जारी किया और राइजिंग राजस्थान समिट का सफल आयोजन किया लेकिन कांग्रेस को बोलना है, इस लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। कांग्रेस को विपक्ष की सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए, लेकिन वो उसे निभा नहीं पा रहे।