Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेतरवाल रेसा के निर्विरोध प्रदेश सभाध्यक्ष निर्वाचित। Tetarwal elected unopposed as state assembly president of RESA


जयपुर
-प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों के संगठन राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित किया।

शनिवार को नगरीय विकास व स्वायत शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन किया गया,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी थे।

रविवार को समापन समारोह समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर थे,विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश जी पुनिया थे।

दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश की शिक्षा को नई दिशा व दशा देने के लिए मंथन किया गया व प्रस्ताव पारित किए गए।

सम्मेलन के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के द्विवार्षिक  चुनाव भी करवाये गए।

कार्यकारणी में कमलेश तेतरवाल झुन्झुनू को निर्विरोध प्रदेश सभाध्यक्ष, देवी बिजानि जोधपुर व यशवंत शर्मा उदयपुर को उप सभाध्यक्ष चुना गया।

प्रदेश अध्यक्ष पद पर कृष्ण गोदारा हनुमागढ़,प्रदेश महामंत्री मनीष कस्वा बीकानेर व कोषाध्यक्ष बन्नेसिंह लाम्बा झुन्झुनू जो चूरू में प्रधानाचार्य है को चुना गया।

तेतरवाल के प्रदेश सभाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन पर संयुक्त निदेशक चूरू बजरंग स्वामी,सीडीईओ अनुसुइया, डीईओ मनोज ढाका,डीईओ सेकंडरी सुभाष ढाका सहित जिले के शिक्षा अधिकारोयों व शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों,शिक्षकों व कर्मचारियो ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

तेतरवाल इससे पूर्व चार बार जिलाध्यक्ष,जिला मंत्री,मंडल अध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं।