Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांगलिया धाम पहुँचे डॉ. राजकुमार शर्मा, लिया आशीर्वाद Dr. Rajkumar Sharma reached Sangliya Dham, took blessings

Dr. Rajkumar Sharma reached Sangliya Dham, took blessings


सीकर – आज सांगलिया धाम, सीकर में संत शिरोमणि पीठाधीश्वर परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 श्री लादूदास जी महाराज की 60वीं बरसी, श्री श्री 1008 श्री भगतदास जी महाराज की 21वीं बरसी और श्री श्री 1008 श्री बंशीदास जी महाराज की 8वीं बरसी पर आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रमों में पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा पहुंचे   और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि इस आयोजन से समाज में धार्मिकता और सेवा का संदेश फैलता है। वह संतों के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने जरुरत है  । डॉ. शर्मा ने श्री श्री 108 ओमदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और संतों के योगदान को श्रद्धा भाव से याद किया।


"Dr. Rajkumar Sharma receiving blessings from Omdas Ji Maharaj"

संतों की पुण्यतिथियों के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना, और विशेष आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने संतों के जीवन और उनके द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।


इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्रभर के हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया और संतों के आशीर्वाद से अपने जीवन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Dr. Rajkumar Sharma reached Sangliya Dham, took blessings
Dr. Rajkumar Sharma reached Sangliya Dham, took blessings
Dr. Rajkumar Sharma Visits Sanglia Dham, Receives Blessings from Saints | Grand Celebration on the 60th Anniversary of Shri Ladudas Ji Maharaj