Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मकार्य के प्रतीक महेश सैनी नंदा पालम का श्री शीतला माता मेले में किया गया सम्मान

 




लखेर गाँव में श्री शीतला माता के विशाल मेले का भव्य आयोजन, हज़ारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

लखेर (आमेर तहसील) — वैशाख कृष्ण अष्टमी के पावन अवसर पर आमेर तहसील के ग्राम लखेर में अति प्राचीन एवं स्वयं प्रकट श्री शीतला माता मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का अद्वितीय संगम बनकर उभरा, जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म और संस्कृति की गरिमा को और ऊँचाइयाँ दीं।


मेले की शुरुआत रविवार को भव्य श्री शीतला माता की झांकी और पदयात्रा से हुई, जिसमें 31 फीट ऊँचे निशान के साथ ग्रामवासियों ने माँ के जयकारों के साथ सहभागिता की। रात्रि को जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति संगीत और देवी गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।


सोमवार को भामाशाह सम्मान समारोह और पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवा और धर्मकार्य में सक्रिय भामाशाह व समाजसेवी श्री महेश सैनी 'नंदा पालम' का विशेष सम्मान किया गया। श्री सैनी ने न केवल विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए, बल्कि आयोजन की सफलता में भी अहम भूमिका निभाई।


इस मौके पर ग्राम पंचायत लखेर के सरपंच व संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण गुर्जर ,अध्यक्ष गोपाल लाल बसानीवाल कार्यकर्ता मनीष हेमंत यशवंत नाथू ओमप्रकाश नाथू गुर्जर सावधान सहित सैकड़ों ग्रामवासी, भामाशाहगण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


गाँव में दो दिवसीय यह आयोजन आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया, बल्कि पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ किया।