जयपुर। धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में बंद की घाटी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का भव्य पाटोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्तों की भारी भीड़ से गुलजार रहा। पूरे दिन भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा, जहां भक्तों ने माता रानी के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पाटोत्सव की शुरुआत विधिवत सुंदरकांड पाठ से की गई, जिसमें हनुमान जी की महिमा और राम नाम की महत्ता का भावपूर्ण गायन हुआ। पाठ के दौरान मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा। इसके पश्चात स्थानीय कलाकारों द्वारा देवी भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिनमें "जय माता दी", "तेरी मूरत के आगे" और "चलो बुलावा आया है" जैसे प्रसिद्ध भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा, समाजसेवी महेश सैनी, नंदा पालम सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की और माँ वैष्णो देवी के दरबार में शीश नवाया। सभी श्रद्धालुओं को मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने पाटोत्सव के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी भक्तों, सेवा समिति और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि यह पाटोत्सव प्रतिवर्ष भक्तों की सहभागिता से और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा।
इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को प्रबल किया, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सेवा भावना को भी बढ़ावा दिया। संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर अब ना केवल श्रद्धा का केंद्र बन चुका है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बनता जा रहा है।