Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ के व्यापारियों ने कहा की ना खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे चाइनीज सामान

नवलगढ़ -आज नवलगढ़ में गणेश मार्केट सहित पास के व्यापारियो ने चाइनीज सामान ना खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे इसकी शपथ ली सभी व्यापारियो को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने शपथ दिलाई । व्यापारी प्रकाश परशरामपुरिया ने पत्रकारो को बताया अगर अकेला नवलगढ़ भी पूरी मुहीम में उठ खड़ा होता है तो चीन निर्मित सामान के बहिष्कार से करोडो का नुकसान चीनी बाजार को होगा और इसके लिए जरूर है भारतीय होने के नाते हम जँहा तक सम्भव हो इसका बहिष्कार करे । इस मोके पर राजेंद्र सैनी ,रामवतार तंवर ,मुकेश शर्मा (मझाऊ )  , राजेश अग्रवाल ,मोहम्मद अयूब ,सुभाष सिंगोदिया ,सुरेंद्र नारनोलिया ,,महेश दर्जी ,सुभाष ( बाय ) ,किशोर सैनी ,गोपाल सैनी ,मुकेश शाह ,जीतेन्द्र सैनी सहित मार्किट के  मौजूद थे।