खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-...बिसाऊ के जटिया अस्पताल के प्रभरी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी है कि आज 24 जनवरी बुधवार को बी.डी.के अस्पताल के सर्जन डाॅ.शक्ति सिंह अपनी सेवाएॅ दी जिसमे तीन पुरूष सहीत 13 महिलाओ ने शिविर का लाभ उठाया। क्षतिपूर्ति राशि महिलाओ को 1400रू व पुरूष को 2000 हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दियेे गये। इस के अतिरिक्त प्रत्येक नसबन्दी केस को स्व.महादेव प्रसाद गोयल चूरू की स्मुति मे उनके परिवारजनो द्वारा प्रत्येक नसबन्दी केस को आधा किलो शुद्ध देशी घी व स्व.पदमा देवी शर्मा की स्मृति मे उनके पुत्र डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा द्वारा प्रत्येक केस को एक कम्बल भेंट की गई। प्रेरक को 5 नसबन्दी केस करवाने वालेको 10 ग्राम चान्दी का सिक्का स्व.घनश्याम शर्मा की स्मृतिमे उनके पुत्र डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा द्वारा भेंट किया गया। प्रत्येक नसबन्दी केस को घर छोडने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डाॅ.सुभाष खोलिया,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नरोतम जांगिंड परिवार कल्याण झुझुनूं, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी मलसीसर डाॅ.मनोज डूडी,कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन मे शिविर आयोजित हुआ। प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि पहली बार पुरूष नसबन्दी के प्रति विशेष रूझान देखने मे आया है।
बिसाऊः-...बिसाऊ के जटिया अस्पताल के प्रभरी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी है कि आज 24 जनवरी बुधवार को बी.डी.के अस्पताल के सर्जन डाॅ.शक्ति सिंह अपनी सेवाएॅ दी जिसमे तीन पुरूष सहीत 13 महिलाओ ने शिविर का लाभ उठाया। क्षतिपूर्ति राशि महिलाओ को 1400रू व पुरूष को 2000 हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दियेे गये। इस के अतिरिक्त प्रत्येक नसबन्दी केस को स्व.महादेव प्रसाद गोयल चूरू की स्मुति मे उनके परिवारजनो द्वारा प्रत्येक नसबन्दी केस को आधा किलो शुद्ध देशी घी व स्व.पदमा देवी शर्मा की स्मृति मे उनके पुत्र डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा द्वारा प्रत्येक केस को एक कम्बल भेंट की गई। प्रेरक को 5 नसबन्दी केस करवाने वालेको 10 ग्राम चान्दी का सिक्का स्व.घनश्याम शर्मा की स्मृतिमे उनके पुत्र डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा द्वारा भेंट किया गया। प्रत्येक नसबन्दी केस को घर छोडने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डाॅ.सुभाष खोलिया,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नरोतम जांगिंड परिवार कल्याण झुझुनूं, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी मलसीसर डाॅ.मनोज डूडी,कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन मे शिविर आयोजित हुआ। प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि पहली बार पुरूष नसबन्दी के प्रति विशेष रूझान देखने मे आया है।