Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 गोवंश को कराया मुक्त

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । स्थानीय पुलिस ने बीती रात गौ रक्षा दल के सदस्यों के साथ मिलकर कार्यवाई करते हुए करीब डेढ़ दर्जन गौ वंश को मुक्त कराया है। हैड कांस्टेबल कैलाश कुमार ने बताया की देर रात ढाई बजे के करीब गौ रक्षा दल से सूचना मिली थी की कुछ लोग स्यालू की ओर से गौ वंश को एक ट्रक में भरकर कासनी की ओर से जा रहे है। उसके बाद दल के सदस्यों कि सूचना पर पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया इसी दौरान कासनी गांव के पास  केंटर का टायर फटने से आरोपी उसे वही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई और उसमे ठूंस ठूंस कर बंधे पड़े 15 गोवंश को मुक्त करा गौशाला के सुपुर्द  कर दिया। कैलाश कुमार ने बताया की आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी गई है।