खबर - अरुण मूंड
झुंझुनूं। स्थानीय अणगासर रोड़ स्थित श्री अम्बा माता मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को बड़े धूमधाम से किया जाएगा। भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि शनिवार दोपहर सवा 12 बजे दीप प्रज्ज्वलित एवं महाआरती संतों के सानिध्य में की जाएंगी। सायं तीन बजे गणेश स्थापना एवं मंडप प्रवेश किया जाएगा। पूर्ण आहुति व श्रीफल हवन सायं चार बजे होगा। सायं पांच बजे से अम्बा जी का भंडारा किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए आयोजक चौथमल कांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर श्री चंचलनाथ जी टीला, एजाज नबी साहब गद्दीनसीन दरगाह कमरूद्दीन शाह, श्रीश्री 108 बाबा आनंदगिरी जी महाराज मुक्तिधाम, श्रीश्री अर्जुनदास जी महाराज महामण्डलेश्वर दादुद्वारा बगड़, डॉ. योगी जीवननाथ जी महाराज शाकम्भरी, साध्वी योग श्री कोटबांध इत्यादि संत समाज कार्यक्रम में भाग लेगें। कार्यक्रम को लेकर सुभाष कांगड़ा, दिनेश कांगड़ा, राधेश्याम कांगड़ा, दलीप, तनसुख ठेकेदार आदि कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए है।
झुंझुनूं। स्थानीय अणगासर रोड़ स्थित श्री अम्बा माता मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को बड़े धूमधाम से किया जाएगा। भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि शनिवार दोपहर सवा 12 बजे दीप प्रज्ज्वलित एवं महाआरती संतों के सानिध्य में की जाएंगी। सायं तीन बजे गणेश स्थापना एवं मंडप प्रवेश किया जाएगा। पूर्ण आहुति व श्रीफल हवन सायं चार बजे होगा। सायं पांच बजे से अम्बा जी का भंडारा किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए आयोजक चौथमल कांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर श्री चंचलनाथ जी टीला, एजाज नबी साहब गद्दीनसीन दरगाह कमरूद्दीन शाह, श्रीश्री 108 बाबा आनंदगिरी जी महाराज मुक्तिधाम, श्रीश्री अर्जुनदास जी महाराज महामण्डलेश्वर दादुद्वारा बगड़, डॉ. योगी जीवननाथ जी महाराज शाकम्भरी, साध्वी योग श्री कोटबांध इत्यादि संत समाज कार्यक्रम में भाग लेगें। कार्यक्रम को लेकर सुभाष कांगड़ा, दिनेश कांगड़ा, राधेश्याम कांगड़ा, दलीप, तनसुख ठेकेदार आदि कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए है।