Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ढ़ाबे पर हवाई फायर करने वाले को भेजा बाल सुधार घर

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -करीब ढाई माह पूर्व रामकुमारपुरा नाके के पास स्थित ढ़ाबेमें हवाई फायर व मारपीट करने के आरोप में पीसी रिमांडपर चल रहे आरोपी को न्यायालय में पेस किया जहा से उसे बाल सुधार घर भेज दिया। थानाधिकारी हरदयालसिंह नेबताया कि 24 अक्टुबर 2017 को गाडराटा निवासी लालचंद सैनी के ढ़ाबे पर सात आठ लोगों ने हवाई फायरकर मारपीट की थी इस संबंध में बैशावाली निवासीबालअपचारी को मुखबीर की सूचना पर पपुरना की मनसामाता मंदिर के पास से अनिरूद्ध किया।। शुक्रवार कोन्यायालय में पेस किया जहा से उसे बाल सुधार कारागारभेज दिया। गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने वालामुख्य आरोपी भैरू ऊर्फ भैरिया व एक अन्य को पहले हीगिरफ्तार कर लिया गया।