खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -बसई गांव में एक व्यक्ति की सीने में दर्द होने से मौत हो गई। थानाधिकारी
हरदयालसिंह ने बताया कि बसई निवासी भुपसिंह मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि 18 जनवरी
गुरूवार देर रात को उसके भाई महेंद्र (40) पुत्र रामचंद के सीने में अचानक दर्द
होने लगा। जिसको खेतड़ी अजीत अस्पताल लाया गया जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर
दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव पोष्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।