खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।अनाज मंडी के वरिष्ठ व्यापारी रामौतार बिलोटिया की पौत्री
और राजेश बिलोटिया की पुत्री दीपिका ने बुधवार को घोषित सीए फ़ाइनल परीक्षा
में सफलता प्राप्त कर कस्बे का नाम रोशन किया है। दीपिका के सीए बनने के
बाद उनके घर और अनाज मंडी में ख़ुशी का माहौल बन गया। उनके घर बधाई देने
वालो का तांता लग गया। भाजपा पृष्ठभूमि से जुड़े बिलोटिया परिवार की बेटी
दीपिका ने शिक्षा में उच्च मुकाम हासिल करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।
खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता ,व्यापार संघ
अध्यक्ष श्रीकिशन बिलोटिया ,भाजपा युअ मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष
दिनेश बिलोटिया सहित अन्य ने दीपिका को बधाई देते हुए परिवार का गौरव
बताया।