खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी- अब
वह दिन दूर नहीं जब खेतड़ी वासियों को कुंभाराम नहर परियोजना का मीठा
हिमालय का पानी मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार खेतड़ी और गोठड़ा में
पानी पहुंच चुका है और पाइप लाइनों में पानी की टेस्टिंग की जा रही है।
कुंभाराम नहर परियोजना के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह फोगाट ने बताया कि
गोठड़ा और खेतड़ी में दो-तीन दिन से पानी की टेस्टिंग की जा रही है पानी की
गति भी चेक कि जा रही है पाइप लाइनों में जो मिट्टी और कचरा है उसको भी
पानी के द्वारा साफ किया जा रहा है इसी के साथ टंकियों की सफाई भी जल्द की
जाएगी और आने वाले 1 सप्ताह के अंदर के खेतड़ी को हिमालय का मीठा पानी मिल
जाएगा। गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने हिमालय के मीठे पानी
के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए थे
कि जनवरी के पहले सप्ताह में खेतड़ी को हिमालय का मीठा पानी मिल जाना
चाहिए उस पर उपखंड अधिकारी निरंतर अधिकारियों की और संबंधित कंपनी की बैठक
लेते रहे और मामले को गंभीरता से समझते हुए हिमालय के मीठे पानी की सप्लाई
हेतु अपने अथक प्रयास किए उसी के फलस्वरुप खेतड़ी में उक्त योजना काफी देरी
से चल रही थी इसमें तेज गति से काम शुरू हुआ और अब जल्द ही खेतड़ी वासियों
को हिमालय का मीठा पानी मिलने वाला है।