मंगलवार, 9 जनवरी 2018

भामाशाहो की मदद से जल रही शिक्षा की अलख :- प्रधान पूनिया

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। भामाशाहो के सहयोग और उनका सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर आर्थिक मदद दिए जाने के बाद गरीबो के घरो में शिक्षा की अलग जगी है ,गरीब बच्चो को भी भामाशाहो के सहयोग से सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की भांति सुविधा मिलने लगी है उक्त कथन प्रधान शुभाष पूनिया ने फरट गांव के राजकीय माध्यमिक विधालय में भामाशाह बनवारीलाल धतरवाल परिवार के आर्थिक सहयोग से गर्म स्वेटर वितरण समारोह के रूप में कहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान शुभाष पूनिया ने कहा की गरीब की सेवा भगवान की सेवा है इससे बढ़कर कोई कार्य नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच लीला देवी ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य सरोज श्योराण ,पीपली सरपंच कृष्ण कुमार ,भाजपा किसान मोर्चा के छैलूराम भड़िया  और पूर्व सरपंच रणसिंह मौजूद थे। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप आसलवासिया के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। वही भावठड़ी गांव के राजकीय बालिका उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विधालय में मंगलवार को पूर्व सरपंच हनुमान श्योराण परिवार कि ओर से बालिकाओ को गर्म स्वेटर ,जूते व जुराब वितरित किये गए। यहां कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान कैलाश मेघवाल ,प्रधान शुभाष पूनिया ,बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया मौजूद रहे।

Share This