खबर - सुरेंद्र डैला
सुरजगढ जनजाग्रति मंच के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन
बुहाना। उपखण्ड में सरकारी काॅलेज खोलने की मांग को लेकर
विभिन्न गांवो के युवाओं ने मंगलवार को सुरजगढ जनजाग्रती मंच के नेतृत्व
में उपखण्ड अधिकारी नरेश सिंह तंवर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में बताया कि उपखण्ड में लगभग 125 गांव व 200 ढाणियों में 25000
छात्र अध्ययनरत है तथा उपखण्ड में एक भी सरकारी काॅलेज नही होने की वजह से
गरीब विद्यार्थियों को मोटी फिस देकर निजी काॅलेजो में पढना पड रहा है। कई
युवा असमर्थ होने की वजह से पढाई बीच में ही छोड रहे है। जिससे युवाओं का
भविष्य अंधकार में है इस बजट सत्र में बुहाना में एक काॅलेज खोलने की मांग
की गई। इस मौके पर सुनिल सहड, रणजीत सिंह, जयप्रकाश, पुनीत, कमलेश, राजपाल,
दीपक, राहुल, विकास, मुकेश चोहान, निशांत सिंह समेत अनेक युवा उपस्थित थे।