खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी |कस्बे के निकटवर्ती गांव बागोरा में कचरा निस्तारण के लिए बागौरा में आबंटित जमीन मे पिछले काफी महीनों से बागोरा में उदयपुवाटी को कचरा डाला जा रहा है था। जिसका विरोध शुक्रवार को बागोरा मे
लोगों ने शुरू कर दिया है। बागौरा गाँव में बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश गुर्जर के नेतृत्व में गांव के लोग 3 दिन से धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बागोरा गांव के लोग उदयपुरवाटी कस्बे का कचरा किसी भी सूरत में नहीं डालने देंगे बागोरा में 3 दिन से उदयपुरवाटी कस्बे में साफ सफाई नहीं हो रही है गली मोहल्ले कचरे से सीड़ने लग गये है। बागोरा गांव अधिकांश लोग बीमार हो गए हैं। धरने पर बैठे लोग नेकीराम कीर, सीताराम वर्मा, दयाल वर्मा, मुलचंद नायक, गिरधारी लाल कीर,जगदीश कीर, बलवीर वर्मा, जगदीश वर्मा,मीरा देवी ,भगवती देवी ,इंदिरा देवी, सुंदरी देवी ,कमला देवी, माया देवी,समस्त ग्रामवासी धरने पर बैठे हैं।
*बागोरा गांव के लोगों को नेताओं ने दिया समर्थन*
बागोरा मैं 3 दिन से धरने पर बैठे लोगों को उदयपुवाटी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने दिया समर्थन विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा ,डॉ हरि सिंह गोदारा,एडवोकेट श्रवण सैनी,नगरपालिका प्रतिपक्ष पार्षद अजय तसीड़,