Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जी के ठेले वालों का बनेगा स्थाई परिचय पत्र -पुरुषोत्तम अवस्थी

खबर - जयंत खांखरा
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत बैठक का आयोजन
खेतड़ी - मंगलवार को नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम अवस्थी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधि हनुमान प्रसाद छोटूराम श्रीमती निशा देवी वार्ड पार्षद कांता देवी स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश चंद सैनी कनिष्ठ लिपिक नरेश कुमार झुंझुनू जिला प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा कनिष्ठ अभियंता अनिल जाॅनवाल बनवारी लाल मीणा तथा नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें पूर्व में की गई बैठक में लिए गए निर्णय वेंडिंग तथा नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए पर चर्चा की गई जिसमें श्याम मंदिर गेस्ट हाउस के सामने उपखंड कार्यालय के सामने का एरिया एवीवीएनएल ऑफिस के सामने का एरिया नॉन वेंडिंग जोन में निर्धारित किया गया। इसी के साथ कुछ स्ट्रीट वेंडर जो सब्जी मंडी के सामने रोड पर अपना ठेला लगाकर व्यवसाय करते हैं उन्हें स्थानांतरित कर सब्जी मंडी में अनाज मंडी में जगह देने का निर्णय लिया गया ।और रोङ खाली करने का निर्णय लिया गया साथ ही सर्वे कर व्यापारियों के पहचान पत्र विक्रय प्रमाणपत्र मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया तथा पहचान पत्र को भामाशाह कार्ड से जोड़ने का निर्णय लिया गया शहर में ओपन वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव रखा गया जो पुलिस स्टेशन के पास खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से लिया गया। अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहर के सौंदर्यकरण पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिए जा रहे हैं जिसमें वेंडिंग तथा नॉन वेंडिंग जोन घोषित कर ठेला व्यापारियों के लिए एक अच्छा अभियान चलाकर निर्धारित व सुनिश्चित स्थान दिया जाएगा जिसमें एक निर्धारित टीम होगी जिसके अंतर्गत  दो वेंडर के सदस्यों के प्रतिनिधि, दो पार्षद ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता और थाना अधिकारी होंगे।