खबर - विकास कनवा
मीणा समाज ने मनाया नववर्ष स्नेह मिलन समारोह
समाज की दशा ओर दिशा पर किया चिंतन
झुंझुनू-
समाज के बिना व्यक्ति का सर्वागीण विकास सम्भव नही है व्यक्ति का सामाजिक
आर्थिक, बौद्धिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनैतिक विकास समाज में रहकर ही
होता है यह कहना है मीन सेना के प्रदेश संयोजक व मीणा प्रदेश संयोजक सुरेश
मीणा किशोरपुरा का किशोरपुरा रविवार को मंडावा मोड़ स्थित आदिवासी मीणा
सेवा संस्थान में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में बोल रहे थे उन्होने
गत दिनो मुख्यमंञी वसुंधरा राजे द्वारा धानका जाति को एसटी वर्ग में से
आरक्षण देने की घोर निंदा की उन्होनें कहा की आरक्षण पर जरा भी आंच आई तो
घमाशान मच जाएगा उन्होनें आए दिन अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अत्याचार
एंव अन्याय की घटनाओं का जिक्र करते हुए जिले में 19 सितम्बर को तोगड़ा कला
के विपिन मीणा अपहरण कांड एंव 14 अगस्त को सिंघाना की शांति मीणा
हत्याकांड का आज दिन तक खुलासा नही होने की गहरी चिंता प्रकट की और मौजूद
पुलिस उपअधिक्षक नरेश कुमार मीणा से इन दोनों घटनाओं के खुलासे की मांग की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपअधिक्षक नरेश कुमार मीणा ने सेवाभावी
लोगों को रचनात्मक कार्य करने की बात कही जिलाध्यक्ष भोपालसिंह मीणा ने
नववर्ष पर समाज के लोगो को बधाई देते हुए समाज की भलाई के लिए आगे आने की
बात कही कार्यक्रम को संयोजक कानसिंह भोजासर, पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल
मीणा, इंस्पेक्टर अशोक मीणा, सुरजाराम नाहरसिंघानी, विरेन्द्र मीणा,
रतनलाल मीणा जोधपुरा सुखदेव मीणा ढहरहाला, सब इंस्पेक्टर सुणीलाल मीणा,
रामसिंह बगराणिया नरहड़ पूर्व सरपंच मुकेश मीणा ने भी संबोधित किया इस मौके
पर दलिप मीणा पार्षद मुकन्दगढ, श्रीराम मीणा नांगल, जगदिश मीणा टोडी,
राजेश मीणा जोधपुरा, सुरेश मीणा प्रतापपुरा, अमित मीणा उदावास, अविनाश
मीणा, ध्रमेन्द्र मीणा, प्यारेलाल एडवोकेट, हरिसिंह कॉपर, एड. अशोक मीणा,
ब्रजमोहन मीणा, भागीरथ मीणा लूणा, टोडाराम मीणा, रामसिंह मीणा गुढा,
रामनिवास मीणा, कल्याण सिंह, ओमप्रकाश मीणा हंसासरी, विनोद मीणा, प्यारेलाल
सिंघाना, रामचन्द्र मीणा सहित काफी लोग मौजूद थे!