खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
कस्बे के अनाज मंडी गेस्ट हाउस में मंगलवार को जीएसटी के संबंध में
कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में सीटीओ झुंझुनू उमेश जालान ,एसीटीओ
सुमित शेखावत ,जेसीटीओ श्रीचंद माहिच ,चिड़ावा एसीटीओ संगीता ,जेसीटीओ
चिड़ावा दिनेश कुमार ,लता टीए झुंझुनू ने व्यपारियो को जीएसटी में कर निर्धारण सहित अन्य विषयो के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान वाणिज्यिक अधिकारियो ने व्यापारियों
को उनके द्वारा पूछे गए सवालो का भी जवाब दिया। इस मौके पर खाद्य व्यापार
संघ के अध्यक्ष श्रीकिशन बिलोटिया, सुरेश बासिया ,राजकुमार जिंदल ,बृजलाल
गाड़ोदिया ,सीताराम जिंदल ,बालकिशन छापड़िया , विजय सिंघानिया ,मनोज
कोठीरामका ,नरेश नूनिया,प्रदीप मित्तल ,रवि सुद्राणिया ,रामौतार गुप्ता
,विष्णु बासिया ,पप्पू चौधरी ,पवन पालिया,राजेश बिलोटिया,धर्मेश कुमार सहित
अन्य व्यापारी मौजुद थे।