खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना।
मकर संक्रांति के त्योहार पर कस्बे के अनेक जगह पर राहगीरों को पकौड़ी व
जलेबी खिला कर दान पुण्य कमाया गया। बुहाना मोड़ के बागड़ी धर्मकांटा पर
सुरेश बांगड़ी व महेश बांगड़ी की तरफ से जलेबी व पकोड़ी सुबह से शाम तक
राहगीरों को खिलाकर पुण्य किया गया। इस दौरान महावीर ठेकेदार, पूर्व सरपंच
जगदीश प्रसाद गुर्जर गुजरवास, रत्नलाल, पप्पू, इंद्राजसिंह बांगड़ी, अशोक
कुमार ने राहगीरों की सेवा की गई। बागड़ी ने बताया कि किसी जरूरतमंद की मदद
करना है सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को
गरम कपड़े भी वितरित किए गए
तथा चौधरी भवन के पास
अशोक नायक, मोनू सैन, डॉ. प्रवीण कुमार दाधीच के नेत्तृव में स्टाल लगाकर
गरीब लोगो को भोजन करवाया ओर लोगों को सर्दी के गर्म वस्त्र भेंट किए गए।