खबर - पवन शर्मा
काजड़ा गांव में ग्रामीणों की ओर से सुंदरलाल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
सूरजगढ़।
पंचायत समिति के काजड़ा गांव में बुधवार को अजा आयोग अध्यक्ष और
पिलानी सुंदरलाल के मुख्य आतिथ्य में जन प्रतिनिधियों और प्रतिभाओ का
सम्मान किया गया। अजा आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल के मुख्य आतिथ्य में हुए
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच केसरदेव जोशी ने की वही विशिष्ट अतिथि
के रूप में प्रधान शुभाष पूनिया ,चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ,जिप सदस्य
सरोज श्योराण ,सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरड़िया मौजूद थे। सरपंच
राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राज्य अनुसूचित जाती जनजाति
आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल का माल्यार्पण करते हुए शाल और साफा पहनाकर अभिनंदन
किया। वही कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान शुभाष पूनिया ,चिड़ावा पंचायत
समिति प्रधान कैलाश मेघवाल सहित पंचायत समिति के अन्य जन प्रतिनिधियों और
गांव की प्रतिभाओ का भी ग्रामीणों की ओर से सम्मान किया गया। अपने अभिनंदन
से खुश नजर आये आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल ने गांव में विकास के लिए पूरा सहयोग
देने का आश्वाशन देते हुए काजड़ा गांव से फरट पिलोद तक सड़क बनवाने का
आश्वाशन दिया। कार्यक्रम का संचालन भजन गायक कलाकार संजय सैन ने किया।
कार्यक्रम के दौरान राजेश डूलानियां ,बबली वर्मा ,पूजा रानी , आरजू ,संजू
सोनी सहित अन्य गायक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।