खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । मुख्य
बाजार में बने गांधी स्मारक पर मंगलवार को महात्मा गाँधी की 70 वीं
पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल के
नेतृत्व में पार्षदों व स्थानीय लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के
माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि देकर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष व सहवृत सदस्य नरेश वर्मा ,जीएसएस अध्यक्ष व
पार्षद महावीर सैनी ,पार्षद संजय चौधरी ,पार्षद राजेंद नायक ,पार्षद अंजनी
कटारिया ,शुशील सेकसरिया ,शिवनंदन शर्मा ,राकेश कुमावत सहित अन्य लोग
मौजूद थे। इसी प्रकार कुम्हारो का बास गांव के गाँधी फार्म हाउस पर भी
महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर आदर्श समाज समिति के तत्वाधान
में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजली सभा के दौरान गाँधी
के दौरान गाँधी आन्दोलनों में भाग लेने वाले 105 वर्ष के श्री बजरंगलाल
गाँधी ने गाँधी जी की फोटो पर माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए
उनके जीवन प्रकाश डाला। सभा को शिक्षाविद मंजीत तंवर और धर्मपाल गाँधी ने
भी संबोधित किया।