Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टैगोर स्कूल की 155 बालिकाओ को मिलेगा गार्गी पुरस्कार

खबर -  पवन शर्मा
सूरजगढ़ । क्षेत्र में विज्ञानं विशेषज्ञ विधालय की पहचान कहे जाने वाले टैगोर   चिल्ड्रेन सीनियर स्कूल की बेटियों ने इस बार फिर सफलता का परचम लहराते डेढ़ सौ से अधिक गार्गी पुरुष्कार जीतकर विधालय को गौरवांतित किया है। संस्था निदेशक सुरेंद्र अहलावत ने  बताया की इस वर्ष विधालय की 155 छात्राओं को गार्गी पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा। क्षेत्र में इतनी संख्या में गार्गी पुरुष्कार प्राप्त करने वाला यह एक मात्र विधालय है।