खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना इलाके के कुलोठ गांव के पास बुधवार सुबह एक निजी बस ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुलोठ खुर्द का साठ वर्षीय बुजुर्ग धर्मपाल कुमावत सुबह अपने खेत में काम करने के लिए जा रहा था इसी दौरान पीछे से आई एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य और हैड कांस्टेबल सुनील कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर उसे सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भिजवाया जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया की मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर जाँच शुरू कर दी गई है।