खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट पर फैसले के विरोध में 2 अप्रैल को भारत बंद की घोषणा का समर्थन किया है। वही उदयपुरवाटी कस्बे में अखिल भारतीय खटीक समाज एवं रेगर समाज SC ST के लोगों ने बुधवार को रामदेव बगीची में मीटिंग का आयोजन कर संपूर्ण रूप से 2 अप्रैल को भारत बंद के विषय पर चर्चा की गई।SC ST के लोगों ने कहा कि यह निर्णय ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट यह फैसला वापस ले। उदयपुरवाटी में इसका पुरजोर विरोध किया उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में आगजनी करेंगे गाड़ियों के टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 2 अप्रैल को भारत बंद रहेगा।