खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में कई वर्षों से चले आ रहे हैं कवि सम्मेलन में इस बार राष्ट्रीय स्तर के कवि भाग लेंगे ।हनुमानगढी सत्संग मन्दिर में 68 वाँ हनुमान जयन्ति महोत्सव के आयोजन के तहत शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। समिति अध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वामी व प्रदीप सुरोलिया ने बताया कि कवि सम्मलेन में प्रदीप पंवार(टोंक),गोरस प्रचंड(कोटा),कमल महेश्वरी कमल(अजमेर),दीलिप सिंह दीपक(सिरोही) व संजीव, सजल(भीलवाड़ा) प्रस्तुति देगे।