Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

योग्यता के आधार पर सपना नहीं सपने के आधार पर योग्यता बनानी पड़ेगी -विजेंद्र सिंह डोटासरा

नवलगढ़ -  यूथ क्लब  नाहरसिंघानी द्वारा आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता  के उद्घाटन के अवसर पर विजेंद्र सिंह डोटासरा ने  अपने उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए यह बात कहीं डोटासरा ने कहा की जीवन में खेलों का बहुत महत्व है अनुशासित एवं संयमित  खेल  जीवन में आगे बढ़ने के लिए मील का पत्थर साबित होते है। समारोह की अध्यक्षता  सीकर के उपेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच इंद्राज सिंह  सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर हुकुम सिंह  महिपाल महला प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं उद्घाटन मैच जाटवाली व बड़वासी के बीच खेला गया जहां जाटवाली की टीम विजय रही आज के उद्घाटन के अवसर पर वीरेंद्र सिंह शेखावत आशीष शर्मा पंकज शर्मा कपिल शर्मा रवि शेखावत प्रताप चौधरी अशोक शर्मा सुधीर शर्मा सांवरमल महला एवं ग्रामवासी उपस्थित थे