Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

झाझड़ में हुआ पशु चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाझड़ ग्राम में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं सांसद सन्तोष अहलावत, उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी थे । कार्यक्रम में जिला उप प्रमुख बनवारी लाल सैनी,    इंजिनीयर  महावीर सिंह शेखावत,संयकुत निदेशक पशु पालन डॉ सविता मान  प्रधान गजाधर ढ़ाका, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन चूड़ीवाल, भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण, थे । कार्यक्रम में भाजपा ओबसी मोर्चा जिला महामंत्री बीरबल भार्गव एससी मोर्चा अध्य्क्ष रोहिताश वर्मा, पार्षद हितेश थोरी, विजेंद्र सुंडा, कुलदीप,  झाझड़, संजीव सैनी,कल्याण सिंह,रतन सिंह , सहित सैंकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अद्यक्षता झाझड़ सरपंच सुमन सैनी ने की । सैंकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अद्यक्षता झाझड़ सरपंच सुमन सैनी ने की ।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश यादव की l