खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - गोरीर के प्रदीप हत्याकांड के मामले में मृतक प्रदीप के चाचा सत्यवीर सिंह मान पूर्व सरपंच संग्राम, भागसिंह, रोतांग ,गोरीर विकास समिति अध्यक्ष राजमल मान, सूबेदार प्रताप सिंह, महेंद्र, जाट समाज अध्यक्ष झुंझुनू ज्ञानेंद्र सिंह मान ,प्रताप सिंह, सुमेर सिंह तथा प्रदीप के भाई कुलदीप और जगदीप ने थाना अधिकारी हरदयाल सिंह का साफा पहनाकर सम्मान किया। गौरतलब है कि खेतड़ी पुलिस ने गोरीर निवासी प्रदीप हत्या कांड का खुलासा मात्र 30 घंटों में कर दिया था जिसमें गांव के ही तीन आरोपियों को पकड़ा था जिसमें संदीप उर्फ मिर्चिया उर्फ गजनी, सुदेश उर्फ गीगा, तथा कर्मवीर उर्फ मुन्ना ने प्रदीप को गांव के ही एक कुएं के पास कुल्हाड़ी से मार कर लाश कुएं में डाल दी थी। इस पर गोरीर के ग्रामीण बुधवार को खेतड़ी थाने में पहुंचे और थाना अधिकारी हरदयाल सिंह को साफा पहनाकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद दिया।