सूरजगढ । कस्बे के शर्मा (मिश्रा) परिवार की ओर से पांच दशकों से चली आ रही परंपरा को सोमवार को भी मूलचंद और शंकरलाल ने आगे बढ़ाया और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालासार धाम के लिए पदयात्रियों को साथ लेकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ निशान सालासर धाम के लिए रवाना हुआ। गौरतलब है कि पालिका के पूर्व कर्मचारी रहे स्व: विष्णुदत शर्मा ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में कानोडियों के हनुमान मन्दिर से सालासर धाम के पदयात्रा शुरू की थी जिनके आकस्मिक निधन के बाद विगत 9 वर्षो से उनके पुत्र शंकरलाल एवं मूलचन्द निशान ले जाकर पिता के द्वारा सालासर मंदिर में निशान चढाने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। निशान रवानगी से पूर्व रविवार रात्रि को मंदिर परिसर में वीर मंडल सूरजगढ़ के तत्वाधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। निशान पूजन के दौरान सीताराम शर्मा, मुरारीलाल दाधीच, सुरेन्द्र शर्मा, रामगोपाल, हनुमान दाधीच, शशिकांत जांगिड़, प्रशांत चौमाल, सुधीर जांगिड़, रमाकान्त मिश्रा, कृष्ण मिश्रा, सुरेश सिकलीगर, विकास शर्मा, शेखर शर्मा, योगेश शर्मा, मनोज जांगिड़, रमाकान्त शर्मा, किशन टेलर, जगदीश टेलर, सीताराम राणा ,अजय बिलोटिया सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel