खबर - पवन शर्मा
खटीक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अजा आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल से की मुलाकात
सूरजगढ़ । खेतड़ी के जसरापुर बस स्टैंड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और पूर्व सरपंच केदार खींची पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम को खटीक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य अजा आयोग अध्यक्ष और पिलानी विधायक सुंदरलाल से मुलाकात की। अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल के नेतृत्व में खटीक समाज के लोगो ने अजा आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन लेने के बाद सुंदरलाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल और खेतड़ी वृताधिकारी से बात कर हमलवारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके साथ ही सुंदरलाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वश्त करते हुए इस मामले को लेकर वह गृहमंत्री से मिलने की बात कही। इस मौके पर पूर्व पार्षद बाबूलाल चेतीवाल, मोहनलाल बडगुर्जर,महेश कुमार ,मदन बडसीवाल, सुरेश कुमार सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।