खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. थाने में एक व्यक्ति ने राशन डीलर के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। एचसी सत्यवीर ने बताया कि विद्याधर निवासी हुक्मा की ढ़ाणी ने रिपोर्ट दी है कि गुरूवार रात करीब आठ बजे वह बाजार में से घरेलु सामान खरीद रहा था तभी पिछे से अनिल शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा निवासी सिंघाना ने पीछे से आकर लकड़ी से वार कर दिया जिससे मेरे सिर, आंख व पीठ पर चोट आई व मेरे दो मोबाईल भी तोड़ दिए तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।