Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कचरे का ढेर ऐसा कि पूरे शहर का पड़ता हो वार्ड नंबर 23 में : सुंडा

खबर - अरुण मूंड 
एक शाम समाधान के नाम कार्यक्रम के तहत पहुंचे दिनेश सुंडा
झुंझुनूं। शहर के वार्ड नंबर 23 में कचरे का ऐसा ढेर है कि मानों पूरे शहर का कचरा इसी वार्ड में डंप होता हो। लेकिन सच यह है कि यहां पर कचरे के ढेर को कोई भी स्वच्छ भारत अभियान आज तक नहीं हटा सका। वार्डवासी बार-बार नगर परिषद के सामने गुहार लगा चुके है। बावजूद इसके कोई भी समाधान नहीं हो रहा है। शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा द्वारा चलाए जा रहे एक शाम समाधान के नाम अभियान के तहत सुंडा ने वार्ड नंबर 23 में पशु चिकित्सालय के पीछे शिविर लगाया। जिसमें वार्ड के लोगों ने साफा ओढाकर दिनेश सुंडा का स्वागत किया और उन्हें बताया कि पहली बार बिना कोई चुनावी मौसम के कोई जनप्रतिनिधि उनके दुख-दर्द जानने आया है। इस मौके पर वार्ड के लोगों ने यहां की शर्मनाक तस्वीर भी दिखाई और कहा कि इस कचरे के ढेर को हटाने में मदद करें। इसके अलावा दो बेवा महिलाएं भी पहुंची। जिनको आज तक कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली। जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा सुंडा ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र, कमल, मतलूब खां चायल, फिरोज खां चायल, मो. शबीर काजी, मुकेशकुमार जांगिड़, खलील, अब्दुल रहीम, मनोजकुमार पूनियां, मो. समीम, इलियास चौहान, कयूम अली, खादिम हुसैन, जावेद मोयल, अरबाज मोयल, फिदा हुसैन व आसिफ आदि मौजूद थे। शनिवार को इसी क्रम में वार्ड नंबर 21 में एक शाम समाधान के नाम होगी।