खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-उपखंड के टीबा बसई ग्राम के सेठ सीताराम स्टेडियम में सोमवार को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम पांच विजेताओं को फौजी भाई मायाराम अवाना और सुभाष शेखावत ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया और सभी युवाओं को प्रोत्साहित किया।