खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। उपखंड के ढाणी ऊर्जन वाला में अज्ञात बीमारी के कारण आधा दर्जन से भी अधिक पशुधन की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 -15 दिनों से पशुओं में अज्ञात बीमारी का प्रकोप फैल रहा है जिसके कारण उनकी हल्की जुखाम बुखार होती है और फिर चलने में दिक्कत होती है। और उनकी मृत्यु हो जाती है ।इससे ग्रामीण दहशत में है। पशु चिकित्सक भवानी सिंह ने बताया कि ढाणी अर्जुन वाला में मोहन सिंह का एक बछड़ा ,राम सिंह का एक बछड़ा, रोहिताश कि एक पाडी, तेजपाल की एक पाडी, प्रताप सिंह की एक बछड़ी की मृत्यु हुई है यह सभी पशुधन 8 से 10 माह की उम्र के हैं । और अजीत सिंह की एक गाय की मृत्यु हुई है । प्रथम दृष्टि से इनकी मृत्यु मौसमी बीमारियों के चलते हुई है । सरकार द्वारा इन दिनों विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है जो 15 मार्च से 7 अप्रैल तक चल रहा है इसमें पशुओं को एफएमडी के टीके लगाए जा रहे हैं। ढाणी ऊर्जन वाला में मौसमी बीमारियों के चलते कई पशुधन की मृत्यु हुई है कई बार ग्रामीण प्राइवेट इलाज करवाते हैं वह गलत है उनको राजकीय पशु चिकित्सालय में आकर अपने पशुओं का इलाज करवाना चाहिए या फिल्ड में हमारे कंपाउंडर और चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए हमारी पूरी टीम इसमें विशेष ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन का काम कर रही है। मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए और भी चिकित्सा व्यवस्था गांव में मुहैया करवाई जाएगी ।